शनिवार, 23 अप्रैल 2011

भारत स्वाभिमान FAQ और फैसबूक में डालने के लिए उनके उत्तर

१) प्रश्न :  बाबा राम देव  जी तो व्यापारी है  
उत्तर  : भारत में लक्ष्मी जी की हमेशा से पूजा होती आई  है , किसी भी धर्म  ग्रन्थ , वेद आदि में लक्ष्मी जी का विरोध नहीं है , पर साथ ही ये बात महतवपूर्ण है  की
           १) आपने धन कैसे कमाया है
           २) उस धन का आप किस तरह से प्रयोग कर कर रहे है. उसे  देश सेवा में लगा रहे है या उससे शराब बना कर बेच रहे है
संतों की सम्पत्ति चाहे जितनी भी हो वह सदा समाज व राष्ट्र हित के कार्य में लगती है। वे इसका व्यक्तिगत उपभोग नहीं करते। हमे  उनसे सीख लेकर समाज व राष्ट्र निर्माण हेतु हमको भी आगे आना चाहिए।


२) प्रश्न :बाबा  राम देव जी राजनीती में आने के लिए कर रहे है ये सब ?
उत्तर  : आज देश के लोगो की राजीनीति के प्रति उदासीनता  के कारण ही हमारे देश की  राजनीती भ्रस्टाचार की दलदल में फस गई है . राजनीती व् वोट के महत्त्व को अब आम आदमी को समझना होगा , सिर्फ चंद रूपये या अज्ञानता के कारण आज भी अपराधी व् चरित्रहीन लोग चुने जाते हैं और वो हमको ही लुटते हैं. इस का एक कारण ये भी की हमारे पास वोट डालते समय अच्छे उमीदवार भी नहीं होते , और मज़बूरी में हम को किसी न किसी को तो वोट देना ही पड़ता है , बाबाजी स्वयं राजनीती में न आ कर के सिर्फ राजनितिक पार्टियों  पर अच्छे उमिद्वारो को चुनाव में उतरने का दबाव बनाना चाहते हैं , और आम आदमी को 100 % वोटिंग के लिए तयार  कर रहे हैं ,  अगर फिर भी पार्टियों ने अच्छे इमानदार व् चरित्रवान लोगो को चुनाव में नहीं उतारा तो मजबूरन  आम आदमी को अच्छा विकल्प देने के लिए वो राजनीतक पार्टी बनाने के बारे में बाद में विचार भी कर सकते हैं .

http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/H_NewsDetail.aspx?NId=293 
चंद्रपुर, 19 मई 2011 | अपडेटेड: 08:24 योगगुरु बाबा रामदेव जी ने कहा है कि वे न तो कभी कोई राजनीतिक दल बनाएंगे और न ही उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। स्वामी रामदेव जी ने संवाददाताओं से कहा कि वे कोई राजनीतिक पद पाने के लिए कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।


3) क्या भारत स्वाभिमान न्यास सच्चे , साहसी और  ईमानदार  लोगो को चुनाव के लिए चुन पायंगे  . क्या वो चुने हुए लोग भी कुर्सी पाते ही भ्रस्टाचार और परिवार वाद की राह पर नहीं चल पड़ेंगे . किस प्रकार प्रतिनिधि चुनने का काम सही तरीके से हो सकता है
उत्तर  :
http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/H_NewsDetail.aspx?NId=293 

चंद्रपुर, 19 मई 2011 | अपडेटेड: 08:24 योगगुरु बाबा रामदेव जी ने कहा है कि वे न तो कभी कोई राजनीतिक दल बनाएंगे और न ही उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। स्वामी रामदेव जी ने संवाददाताओं से कहा कि वे कोई राजनीतिक पद पाने के लिए कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। 



4)  प्रश्न :बाबा  राम देव तो हेलिकॉप्टर में घूमते हैं 
उत्तर  : पुरे देश मेंलोगो में योग , अध्यातम   , नेतीकता , नशा मुक्ति  व् राष्ट्र धर्म को जगाने के लिए बाबाजी को अलग अलग स्थानों पर जाना पड़ता है .अगर वो बस या ट्रेन में सफर करेंगे तो उनकी ये मुहीम की  गति धीमी पड  जायगे और हर रोज भारत से बीस हजार करोड और लुटता रहेगा . इस लिए देश से जल्दी से भ्रस्टाचार को खतम करने के लिए उनको जल्दी जल्दी काम करना पड  रहा है और समय बचाने के लिए जरुरत पड़ने पड वो हेलिकोप्टर का प्रयोग कर लेते हैं


5) प्रश्न : बाबा जी ने देश के लिए किया ही क्या है
उत्तर  :
  • योग ,आसान प्राणायाम का निशुल्क प्रषिक्षण दे कर बाबा जी ने लाखो अमीर / गरीब लोगो को स्वास्थ दिया है और बिना दवायों के कैसे स्वास्थ रहे ये सिखा कर देश का लाखो करोडो रुपया विदेशी दवा कम्पनियों  की लूट से बचाया है हर रोज 10 करोड लोग आस्था टीवी के माध्यम से सुबहे योग गंगा में डुबकी लगते हैं , प्रत्यक्ष रूप से करीब 3-4 करोड लोग  सीधे उनसे योग सीख चुके हैं


  • लाखो लोगो से प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से दान में उनसे उनके नशे का सामान जैसे बीडी , सिगरेट , शराब , गुटका , तम्बाकू आदि नशे को छुडवाया है 

  • नेतिक व् अध्यात्मिक  रूप से करोडो लोगो को ऊँचा  उठाया है

  • देश के सभी  6.33 लाख गांव में योग के नियमित निशुल्क कक्षोंओ की व्यवस्था करवाई जा रही है 

  • देश के सभी 6.38 लाख गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बन चुकी है , इसके लिए पहले चरण में देश  के हर जिले से एक गांव को चुन का उसे आदर्श गांव (model village )  के रूप में विकसित करने के लिए लोगों को गांव से बुला कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है . ज्यादा  जानकारी के लिए देखे

https://docs.google.com/viewer?a=v&pid=explorer&chrome=true&srcid=0ByXcrinuPeCQYzc1NDgyZWItMWM5OC00YTg2LThjNzgtMzRhM2JkMzUyY2M4&hl=en



  •  भारत के अच्छी नसल के फसलों के लुप्त होते बीजो , और अच्छी नसल के  लुप्त होते गाय आदि जानवरों को बचाने के योजना पर काम चल रहा है  ज्यादा जानकारी के लिए देखे   http://www.youtube.com/watch?v=ME9nIibqU_s


6) बाबाजी योग द्वारा केंसर और अन्य खतरनाक बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं , इनका विज्ञानक प्रमाण क्या है
उत्तर  :  बाबा जी अक्सर ये कहते हैं के व्यवाहरिक तोर पर हम ने लाखो लोगो  को योग से ठीक किया है परन्तु क्लिनिकल ट्रायल  और रीसर्च की आवश्यकता है  जिससे  आधुनिक मापदंडो पर  भी योग के महत्व को सिद्ध किया जा सके .  लेकिन उनके लिए    हमारे पास संसाधन व् धन का आभाव है . और सरकार व् आम आदमी से  सहयोग के आवश्यकता है . अन्य प्राइवेट कंपनियों से हम रिसर्च के लिए पैसा लेकर अपनी दवाओ  को गरीब आदमी के पहुँच से बाहर  नहीं  करेंगे

7) शंका 1 . कुछ लोग कह रहे हैं कि स्वामी रामदेव पिछड़ गए और अन्ना बाजी मार
ले गए या श्रेय अन्य लोग ले गए //

उत्तर  : स्वामीजी और भारत स्वाभिमान के योगदान के बिना अन्नाजी का
आन्दोलन अधूरा है / स्वामीजी पिछड़े नहीं बल्कि कई तंत्रों ने मिलकर पीछे
कर दिए //


8) शंका २ . कुछ लोग कह रहे हैं कि जन लोकपाल बिल का प्रारूप बन रहा है अतः
स्वामी रामदेव को अपना आन्दोलन वापस ले लेना चाहिए //

उत्तर  : जन लोकपाल बिल अभी अपनी प्रारूप समिति की ही रूपरेखा स्पष्ट
नहीं कर पाया / भष्टाचार से लड़ने में जन लोकपाल बिल को अभी २० साल और
लगेंगे तब तक पीड़ित जन सामान्य की एक और पीढ़ी समाप्त हो जायेगी// अतः
स्वामीजी को अपना आन्दोलन जो अब जन गण मन आन्दोलन बन चुका है जारी रखना
चाहिए //

9) शंका 3 . जन लोकपाल बिल  और अन्य अनेक क़ानून मिलकर भ्रष्टाचार समाप्त कर
देंगे , फिर सत्याग्रह की क्या आवश्यकता //

उत्तर  : कुछ  मुख्य अंतर समझ लेना जरूरी है /
(i) जन लोकपाल बिल  और अन्य अनेक क़ानून भविष्य में होने वाले भष्टाचार या
जो भष्टाचार अभी हुए ही नहीं , के लिए होंगे /
(ii) जन लोकपाल बिल  और अन्य अनेक क़ानून सरकार और सरकारी कर्मचारियों को
ही उत्तरदायी बनायेंगे , समाज के अन्य अजगरों पर इनकी कुछ पकड़ नहीं होगी
/
(iii) अब तक हुए आन्दोलन भविष्य भ्रष्टाचार मुक्त हो, इस धारणा के साथ जुड़े हैं /
स्वामीजी का सत्याग्रह अब तक हुए महाभ्रष्टाचारों  (४०० लाख करोड़ ) के विरुद्ध है /

भविष्य का निर्माण अतीत की नींव पर होता है ,स्वामीजी ४०० लाख करोड़ वापस
देश में लाकर अतीत की नींव को मज़बूत कर रहे हैं, ताकि भविष्य स्वयं मज़बूत
हो //

.//.//अंतर को समझें और भ्रमित न हों क्योंकि भ्रम कमज़ोर और भ्रष्ट बनाता है.//.//


10) 1100 Crore in 6 Year... can you do this?... Ramdev Can
Answer : 
Can u make India an Ayurved hub....Ramdev did it..
Can u distribute Chyawanprash on bicyle..Ramdev used to do it...
Can u stand against corruption ...Ramdev is doing it so let him do...  
Can u make crore's of people wake up in morning at 5 am to practice yog  and unite against corruption and black money ...Ramdev is doing  

 


 11)   क्या बाबा जी अपना टेक्स इमानदारी से दे रहे हैं ?
उत्तर  :  बाबा की  कोई इनकम नहीं , कोई बैंक बैलेंस , विश्व के किसी भी  बैंक में खाता नहीं है 
BS trust is paying taxes and audits are being done every year . as you know congress is against baba , BS trust can not survive if papers are not clear. Govt has all the rights and power to investigate against Baba ji so let them do all the investigations.

12 ) Baba ji is looting the country and making big pandaals in ram lila ground

उत्तर  :  Simply saying that he is looting can not be digested. you should have told how he is looting. poor dont need donation , if you give them food they will again ask for food next day. so this approach is not good . we should create a system where no one is seeking donation. this can be done by giving jobs to poor. So he is working to bring back that system again which was there in our country till 250 years back . When he is inviting lakhs of people in the hottest month of june , do you expect him to keep all the people in burning sun, when a big movement is started so preparations are done according to that level. simple thing. he has already declared that he will never make any political party and will not get any political positon . plz feel free to ask more questions.

13 ) नेता जी ने कहा सत्याग्रही यूं छिप कर नहीं भागता उनको वही  रुकना चाहिये था , सत्याग्रही कभी मैदान छोड़ कर नहीं भागता

 उत्तर  :  क्या आप को पता है - "कृष्ण" रनछोर के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, क्यों ?
छत्रपति शिवाजी महाराज को भी भेष बदलना पड़ाथा तो महाराणा प्रताप को भी,
नेताजी सुभास ने  भी प्रयोजन पड़ने पर भेष बदला था .......


महिलाओं के वस्त्र पहन कर वहां से भागने के प्रयास के आरोपों पर बाबा ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और केंद्र सरकार उनकी हत्या की साजिश रचे बैठी थी इसलिए वह मैदान से महिलाओं के वस्त्र में बाहर भागे। उनका कहना था कि अपनी जान बचाने के लिए महिलाओं के वस्त्र पहनना कोई अपराध नहीं है। यह उनके लिए शर्म की बात नहीं अपितु गर्व की बात है।

बाबा ने यह भी कहा कि वह एक सैनिक की भांति देश की रक्षा करते सीमा पर मरना पसंद करेंगे न कि सरकार की साजिश में फंसकर अपनी जान देना।


14 )  नेताजी दिग विजय सिंह  ने कहा की बाबाजी "ठग"  है , उनके कई करीबी लापता हैं , उन्होंने अपने गुरु को धोखा दिया है
 उत्तर  :  किसी गैर जम्मेदार व्यक्ति जिसको अधिकारीक तौर पर बोलने से खुद उनकी  पार्टी ने मना कर रखा उसकी बातो का उत्तर देना आवश्यक नहीं है .



नेताजी ने ओसामा को कहा "ओसामाजी"  पर संत को सिर्फ बुलाया नाम से  उपाधि दिया तो "ठग"


15) नेताजी ने कहा - संत को संत का काम करना चाहिए, राजनीति नहीं
 उत्तर  :   तो क्या वकील केवल वकालत करे - राजनीति नहीं ?????, फिल्म स्टार केवल फिल्मो मैं काम करे , क्रिक्केट (IPL) न खेले, क्रिकेटर मोडलिंग न करे


16)पहले बाबा यह बताएं कि वह अरबपति कैसे बन गए ???
 उत्तर  :  दुनिया भर के देशो से बाबा के आन्दोलन से जुड़े व् योग से लाभान्वित हुए लोगों द्वारा दान प्राप्त होता है. इस के अलावा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवा. कोस्मेटिकस , फलो के रस , खाने पीने के चीजो जैसे आटा ,दलिया आदि स्वदेशी वस्तुएं की बिक्री की जाती है . इस प्रकार प्राप्त धन को रास्ट्र के कामो मैं ही वापस लगा दिया जाता है

17)  राम लीला मैदान में 5 स्टार  AC टेंट की   क्या जरुरत थी 
उत्तर  :
देश भर से जून के गर्मी मैं आये लोगो के बैठने के लिए साधारण वाटर प्रूफ खुला हुआ पंडाल लगाया गया था .  जिसमे पंखे और कूलर लगे  हुआ थे . VVIP लोगो के लिए भी सिर्फ पंखे लगे थें .  आने वाले लोगों के लिए अस्थायी  तोर पर  शोचालये व् पीने के पानी का प्रबंध किया था .  AC केवल 40  बैड के  अस्थायी  ICU हॉस्पिटल मैं लगा हुआ था जहाँ किसी के बीमार होने पर इलाज किया जा सके . इतने से इंतजाम को 5 सितारा पंडाल कहना अनुचित है . बाकि सब अफवाह है

18 ) संघ और बीजेपी अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए स्वामी और हजारे को आगे कर रहे हैं। ये संघ के मुखौटे हैं।
उत्तर  :
जो भी संगठन रास्ट्र हित के मुद्दों को लेकर चिंतित है वो हमारा समर्थन कर रहे हैं इस मैं अनेक मुस्लिम संगठनों से लेकर , बीजेपी, RSS व् विभिन्न सामाजिक व् अध्यात्मिक संगठन शामिल है. जब आप बताते हैं के संघ इसमें शामिल है , तो ये भी बताये के अनेक राष्ट्र वादी मुस्लिम , जैन , सिख , बौध , आदि संगठन भी इसमें बाबा जी के सहयोगी है


19) बाबा चाहते हैं मल्टिनैशनल कंपनियों को बाहर कर दिया जाए। जिस विमान में वह उड़ते हैं , जो सैटेलाइट उनके टीवी चैनल को चलाता है , जो फोन वह इस्तेमाल करते हैं , सब मल्टिनैशनल कंपनियों ने बनाए हैं।
 उत्तर  :
यहाँ स्पष्ट कर देना जरुरी है की यहाँ केवल जीरो तकनीकी ( zero technology ) से बनी  स्वदेशी वस्तुओ के बारे में कहा जा रहा है . जैसे आचार, पापड़ , साबुन तेल शम्पू  टूथ पेस्ट आदि जिनको बनाने  में कोई विशेष तकनीकी की जरुरत  नहीं होती , जो छोटे छोटे लघु उद्ध्योग लगा कर आम आदमी भी रोजगार कमा सकता है . अगर ये जीरो तकनीकी का सामान भी विदेशी कंपनी आ कर बना कर बचेंगे तो छोटे छोटे उद्योग बंद हो जायंगे और आम आदमी का रोजगार चला जायगा . और मुनाफे का पैसा विदेशो  में चला जायगा .

20 ) "बाबा के योग शिविरों की फीस इतनी ज्यादा होती है की कोई गरीब व्यक्ति उसमे नहीं जा सकता है "
उत्तर : ये सही है की शिविर में सभी जगह मुफ्त नहीं है  परन्तु इस फीस का इस्तेमाल भी जन सेवा के कार्यों के लिए ही होता है! ये स्वाभाविक है की जो ज्यादा पैसे देगा उसे उतना नजदीक स्थान प्राप्त होगा! परन्तु अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी चिंता करने की बात नहीं हैं क्योंकि योग शिविर में हमेशा मुफ्त प्रवेश भी होता है, इसके अलावा आप योग टीवी के माध्यम से देख और सीख सकते हैं क्योंकि सारे कार्यक्रम टीवी पर प्रसारित होते हैं. जबकि योग शिविर में भी लोग बाबा को दूर से अच्छी तरह से नहीं देख सकते और वहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगी होती है जैसा हमें घर पर टीवी में दिखाई देता है.

21) बाबा रामदेव ११००० लोगो की सेना क्यों बना रहे हैं?
उत्तर: ये राष्ट्र भक्त लोगो की आत्म रक्षा के लिए है | पुराने समय में जब ऋषि मनु तप और यज्ञ किया करते थे तब राम और लक्ष्मण जैसे योद्धा राक्षसों और बुरे लोगो से उनकी रक्षा करे थे. ये सेना दूसरों पर हमला करने के लिए नहीं अपितु आत्मा रक्षा के लिए होगी ( जो शान्ति पूरण अनशन पर बैठे होंगे) ! यह भी स्पस्ट है की यह सेना बन्दूक और गोले की शिक्षा नहीं लेगी बल्कि आत्म बल प्रयोग का अध्यन. मीडिया और कांग्रेस इसका गलत प्रचार कर रही है. 


4 टिप्‍पणियां:

  1. We believe on baba ramdev and don't require any FAQ. Although we will spread this out.

    जवाब देंहटाएं
  2. ek aaur prashn hai jisaka uttar mujhe nahi pata hai

    "baba ke yog shiviron kee fees itnee jyada hoti hai ki koi gareeb vyakti usme nahi ja sakat hai"

    main bata dena chahat ahun ki main bhi baba ka samarthak hun aaur 4 june ko laathi khane valon me se hun bas mujhe is prashn ka uttar nahi pata isi liye puchh raha hun

    जवाब देंहटाएं
  3. pura desh baba ji ke satha hy pur Humare NRI bhai kya kar rahy hy,maine MR.poddar uncle(baba ko island dene wale) ko likhato hy ki iski complent internation org ya kisi honest org me complent ku nhai karty,sikho ke uper blue star opretion ke bad jo hua unhone case dala tha congres ke khilaf,kya NRIs ko esa karna nahichahiye or media jo bik chuki hy to NRIs bbc jese news chennel lo ke use karki in bharat ki biki media ko sabak nahi sikhasakty,agur bbc me aya to media ke pas iska koi upay nahi hoga or congres ki image world me pata chalegy or international media yaha aaya to hum jaldhi kamyab hoky baba ko bhi bachasakty hy,
    hum chor logo ko maf karty rahegy ya kuneti se purast karegy-jai hind(sned me darshan9raj@gmail.com)

    जवाब देंहटाएं
  4. wwhy does he need his own helicopter ?which has its own expenses? why cant he move around in state run flights ?

    जवाब देंहटाएं