शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

4 जून 2011 के आंदोलन संबंधी कामो की लिस्ट

४ जून २०११ के आंदोलन को इंटरनेट में प्रचार करने संबंधी योजना
[अंकुर गुप्ता]
-------------------------------------------------------------------
-: तैयारी और प्रबंध:-
-----------------------------
[ईमेल पते]
. फेसबुक के भारत स्वाभिमान एवं बाबा रामदेव जी से संबंधित विभिन्न समूहों, गूगल ग्रुपों आदि की सूची तैयार करना।
.. (क्र०१.) में तैयार सूची के जरिए इन समूहों से ईमेल पते एकत्रित करना।
.. मीडिया से संबंधित विभिन्न संस्थानों के आधिकारिक ईमेल पते एकत्रित करना।
.. पत्रकारों के ईमेल पते एकत्रित करना।
.. (क्र१., . एवं .) से प्राप्त ईमेल पतों को एक एसक्यूएल डाटाबेस में वर्गीकृत करके भरना। जैसे डाटाबेस की टेबल होगी:
id           name               email                     type[people/media_house/journalist]
[मीडिया को अलग इसलिए करना है क्योंकि इन लोगों को अलग से भी संपर्क किया जा सके]
.. एक छोटे से सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी जिसके जरिए हम ये सारे ईमेल पतों पर लगातार ईमेल भेज सकें। साथ ही एक ईमेल सर्वर की।
[मोबाइल नम्बर]
.. एसएमएस गेटवे कंपनियों से संपर्क करके थोक में एसएमएस की व्यवस्था करना।
.. एसएमएस कंपनियां ढेर सारे मोबाइल नम्बर भी बेचती हैं। उनसे वे नम्बर एकत्रित करना।
.. हस्ताक्षर अभियान में प्राप्त मोबाइल नम्बरों को एकत्रित करना। [इसके लिए काफी काम करना पड़ेगा क्योंकि सारे नम्बर अभी कागजों में दर्ज हैं उन्हे डिजिटल रूप में टाइप करवाना होगा]
.. (क्र० २. एवं .) से प्राप्त सभी नम्बरों को एक डाटाबेस में भर लेना
[प्रचार सामग्री]
.. उन वेबसाइटों की सूची तैयार करना जहां भारत स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों पर लेख अधिकतर प्रकाशित होते रहते हैं। जैसे (भारतीय पक्ष डॉट कॉम)
.. प्रमुख समाचार पोर्टलों की सूची तैयार करना।
.. ऐसे लेखों, चित्रों, चलचित्रों इत्यादि को एकत्रित करना जिनमें भारत स्वाभिमान से जुड़े मुद्दे हों जैसे कि कोलगेट, पेप्सी, कालाधन, विषमुक्त खेती, बड़े नोट, स्वदेशी इत्यादि। इसके लिए (क्र०३.) में प्राप्त वेबसाइटों की सूची की मदद ली जा सकती है। इसमें से पचास पचास या सौ सौ के पैकेज बनाए जाएं। पैकेजों को बनाने से फायदा ये होगा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को कितना काम देना चाहते हैं इसकी मात्रा आसानी से निर्धारित कर सकेंगे। पैकेजों की सामग्री चुनिंदा होगी और उनमें भारत स्वाभिमान का बैनर, ४ जून के कार्यक्रम का बैनर भी साथ में होगा।
.. ऐसे यूट्यूब चैनलों की सूची एकत्रित करना जहां भारत स्वाभिमान से जुड़े वीडियो प्रकाशित होते रहते हैं।
. कुछ एसएमएस पंक्तियों, नारों की व्यवस्था की जाए जिन्हे एसएमएस से भेजा जा सके और लोगों से दिल्ली आने और उपवास पर बैठने के लिए आह्वान किया जा सके।
-: क्रियान्वयन :-
-----------------------------
. स्वामी रामदेव जी का एक फेसबुक खाता बनाया जाए। यह खाता आधिकारिक हो। तथा उससे जुड़ा भारत स्वाभिमान का एक पन्ना बनाया जाए।

.. (क्र१.) में प्राप्त गूगल समूहों, फेसबुक समूहों, पृष्ठों आदि में संदेश भेजकर कुछ कार्यकर्ताओं की मांग की जाए जो इंटरनेट में प्रचार प्रसार में योगदान दे सकें। इसमें यह भी देखा जाए कि वो कितना समय दे सकते हैं। ऐसे लोगों की एक अलग सूची बनाई जाए।

. (क्र०३..) के पैकेजों को (क्र०४.) के लोगों को (कार्यकर्ताओं को) उनके द्वारा दिए गए समय के अनुसार भेज दिए जाएं [यानि जो कम समय दे सके उसे १-२ पैकेज जो अधिक दे सके उसे १०-१५ पैकेज] और उन्हे निम्नलिखित कार्य करने को कहा जाए:
            () इस सामग्री को वो अपने ब्लाग, फेसबुक, ओर्कुट प्रोफाइल में प्रकाशित करें।
            () इसे वो ढेर सारे लोगों को ईमेल करें।
            () फोरमों में साझा करें।

.. (क्र०१.) के ईमेल पते जो कि एक एसक्यूएल डाटाबेस में जमा होंगे उनपर एक सॉफ्टवेयर की मदद से लगातार ईमेल किए जाएं। ईमेलों में उन्ही पैकेजों की सामग्री होगी जिन्हे हम (क्र४.) में कार्यकर्ताओं को भेजेंगे।
. (क्र०३.) में प्राप्त एसएमएसों को (क्र२.) से प्राप्त सभी नम्बरों पर भेजना।

. (क्र०३..) के पैकेजों को कहीं पर अपलोड करके उनकी की सूची फेसबुक के (क्र४.) के एक पन्ने में डाल देनी है तथा और भी लोगों को उसे ईमेल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। लेकिन जब (क्र ४.) के कार्यकर्ताओं को पैकेज भेजे जाएं तो उनसे नियमित यह जानकारी ली जाए कि उन्होंने कितने पैकेज नेट पर डाले और कहां कहां डाले - उनके लिंक।


















हमारे पास निम्नलिखित कार्य हैं जिन्हे हर हाल में २८ अप्रैल तक पूरा करना है
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
. ईमेल पते एकत्रित करने का कार्य – समाचार पोर्टलों से, इंटरनेट समूहों से
. मोबाइल नम्बरों को हस्ताक्षर वाली शीट्स से निकलवाकर एकत्रित करने का कार्य

. प्रचार सामग्री, बैनर, आइकान, चित्र, वीडियो, नारों और लेखों के पैकेज बनाने का कार्य

. ईमेल पतों, मोबाइल नम्बरों को डाटाबेस में व्यवस्थित रूप से भरने के लिए तथा मनचाहे फार्मेटों में पुन:प्राप्ति के लिए सॉफ्टवेयर की व्यवस्था। [मसलन सॉफ्टवेयर ऐसा हो जिससे एक्सेल शीट या टेक्स्ट फाइल में भरे गए ईमेल पते एसक्यूएल डाटाबेस में आराम से डल जाएं।
सॉफ्टवेयर ऐसा हो कि कोई मोबाइल नम्बर या ईमेल पता एक से अधिक बार न भरा जा सके।

. एसएमएस गेटवे और ईमेल सर्वर की व्यवस्था
. फेसबुक पन्ने व स्वामी जी के खाते का निर्माण

1 टिप्पणी:

  1. besharmo ko dub marna chahiye salo ko
    Is blog pe ek bhi comment nahi diya..........


    mai vikas bhartiya ghar-hindustan, jati-hindu
    uddesya-bhrastachar se ladai

    hindi ko rajbhasha banana chahiye lekin kitno ne angreji me patra milne pe grih mantralya se shikayaat ki

    www.1947awaj.blogspot.com

    bhagat singh jindabad
    baba ramdev jindabad
    kranti amar rahe

    yah bhi sach hai bhukhe pet bhajan nahi hota

    जवाब देंहटाएं