बुधवार, 11 जुलाई 2012

स्वामी जी के भोजन को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार का सच......


Turn off for: Hindi
स्वामी जी के भोजन को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार का सच......


 कुछ लोग तथ्यों को तोड़ मरोड़कर  ९ अगस्त के आन्दोलन का दुष्प्रचार  करने के लिए अभी से लग गये हैं......,
इस खबर का अगर गहराई से अध्ययन किया जाये तो पाते है कि, इसमें तीन फोटो के साथ स्वामी जी के सामने रखे फल तथा एक फोटो  में दलित के घर राहुल को दिखाया गया है, यानी की स्वामी जी कि तुलना राहुल से करके राहुल को अच्छा सादगी पसंद दिखाया गया है.....हमारे देश के युवराज कितने सादगी पसंद है यह देश जानता है...........
उनकी जानकारी के लिए ..स्वामी जी पिछले १५ वर्षो से अन्न नहीं लेते, मात्रा कुछ मोसमी फल, एक गिलास दूध, घीय या तोरे कि सब्जी लेते है,
अधिकतर लोगों कि तरह दिन में कई बार नहीं खाते बल्कि  मात्र दिन में २ बार यानी एक बार  सुबह ११ बजे तथा एक बार  शाम ७ बजे थोडा सा खाना  लेते हैं,
इस फोटो में जो दिखाया गया है..उसमे स्वामी जी के साथ कई  लोग खाने पर बैठे है तथा स्वामी जी पूरा भोजन  नहीं ले रहे बल्कि वह तो थोडा थोडा निकाल कर अपनी थाली में डाल रहे है..बाकी टेबल पर दूसरों के लिए है...
जैसा फोटो में दिखाया गया है...
स्वामी जी चम्मच से जिसको डाल रहे हैं वह लौकी कि सब्जी है....
यह कोई पतंजलि योगपीठ की फोटो नहीं है....बल्कि पूज्य स्वामी जी  किसी देशभक्त कार्यकर्ता के घर पर बैठे है...जिसमे स्वामी जी ने उसे यह सब रखने के लिए नहीं कहा ...बल्कि यह तो भारत कि अथिति देवो भाव कि परंपरा है की जब कोई मेहमान आता है तो  वह सम्मान में कई चीजे रखते है......
हमारे घर पर भी कोई मेहमान आता है तो हम मिठाई से लेकर दुसरे खाने के सामान परोसते हैं......कोई मेज़बान अगर मेहमान के सम्मान में भोजन परोसे तो यह उसकी (मेज़बान) इच्छा है....
एक व्यक्ति जो स्वामी जी के साथ था उसने बताया की  स्वामी जी तो बहुत थोडा सा लेकर बाकी सब स्वामी जी आसपास खड़े लोगों को बाँट देते है....
आप स्वयं बताये कि क्या पूज्य स्वामी जी कि थाली में फलों के अतिरिक्त क्या  और कुछ कोई शराब,कोई मांस कोई मदिरा दिखाई जा रही है क्या...............
दूसरी बात पूज्य स्वामी जी दिनभर लगातार १८ घंटे कार्य करते है, देश कि लिए प्रतिदिन २००-५०० किलोमीटर कि यात्रा करते है.......१०-१२ घंटे लोगो को योग , प्राणायाम , आयुर्वेद, देश के बारे में बताते है....क्या उनको थोडा सा भोजन करने का भी हक़ नहीं है क्या..........
ये चंद भ्रष्ट नेता जो खुद कोई काम नहीं करते तथा अपने ऑफिस में ही एक एक साल में करोडो कि तो चाय पी जाते है..बिस्कुट खा जाते है....शराब पी जाते है...क्या इन्होने इनके खाने कि जगह जाकर इनकी फोटो खीची क्या...........
भ्रष्ट लोग , भ्रष्ट नेता, देश का युवराज रोज रात को शराब पीकर सोता है....ऐसे हजारो बड़े लोग है जिनकी जो रोज़ मांस खाते है, दारु पीते है.. यह कुछ भांड मीडिया , बिका हुआ चंद मीडिया उनके बारे में तो कोई खबरनहीं दिखाता ..बल्कि अच्छे लोगो को बदनाम करने तथा देश को बचाने वालो को नीचा दिखाने के काम में लगा हुआ है.........यह कभी नहीं बताता की राहुल गाँधी जम्नदिन पर कहा  व्यभिचार कर रहा था,...सोनिया गन्दी को क्या बीमारी थी....कला धन कितना है............कपिल सिब्बल किस किस जानवर का मांस खाता  है..
सोनिया व राहुल में से कोन कोन गाय का मांस खाता है.....
देश के कोन कोन से नेता कितने भ्रष्ट है.........
मित्रो यह सब जगह अधिक से अधिक शेयर करो...
कृपया आप नीचे वाली साईट पर जाकर अपने कोमेंट्स देंवे,   ...
संपादन के नाम शालीनता से पत्र लिखे...
अपनी फसबूक पर शेयर करें......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें